Header Ads

Breaking News

Job Camp : नवादा में 20 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार कैम्प, शिक्षकों की होगी भर्ती


नवादा में 20 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेला, शिक्षकों की होगी भर्ती

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिला नियोजनालय-सह- मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा के तत्वावधान में 20 सितंबर को नवादा में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा।


जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह- मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा 20 सितम्बर 2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।


 इस कैम्प में फ्रीडम इम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी, नवादा द्वारा शिक्षक के 08 पदों पर नियुक्ति के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है।

 पात्र अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण निर्धारित की गई है, साथ ही बेसिक इंग्लिश और बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये मासिक वेतन, 3,000 रुपये प्रतिमाह रूम रेंट तथा मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है और कार्य स्थल नवादा रहेगा।


इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, रंगीन फोटो, पहचान पत्र और बायोडाटा के साथ कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के प्रांगण में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे के बीच उपस्थित होना होगा। केवल वही आवेदक इस रोजगार कैम्प में भाग ले सकेंगे, जो एनसीएस (National Career Service) पोर्टल पर निबंधित हैं। 


जिनका निबंधन नहीं है, वे स्वयं पोर्टल पर या जिला नियोजनालय, नवादा में निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं और नियोजन की शर्तों के लिए वही जिम्मेदार होंगे, जबकि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा।











No comments