Header Ads

Breaking News

CBSE 12 RESULTS 2024 : ज्ञान भारती स्कूल के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन,अविशांत सिंह को 96.8 और सक्षम शंकर को 93.2% अंक


सक्षम शंकर को मिठाई खिलाती बुआ 

सीबीएसई 12वीं में ज्ञान भारती स्कूल के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन,अविशांत सिंह को 96.8 और सक्षम शंकर को 93.2% अंक 

नवादा लाइव नेटवर्क।

सोमवार 13 मई को सी.बी.एस.सी.12वीं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ। जिसमें हर वर्ष की तरह ज्ञान भारती के बच्चों ने जिले में उम्दा प्रदर्शन किया। 

विद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ज्ञान भारती से कुल 94 छात्र_छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें अविशांत सिंह एवं सक्षम शंकर ने क्रमश: 96.8 प्रतिशत तथा 93.2 प्रतिशत लाकर जिले में विद्यालय का।मान बढ़ाया। 

कुल 5 छात्र_छात्राओं ने 90 % से उपर अंक प्राप्त किया। जबकि 70% से उपर लाने वाले बच्चों की संख्या 31 रही। वहीं 58 बच्चों ने 50% से उपर अंक प्राप्त किया।

 Gyan Bharti XII Results 2024

HIMANSHU KUMAR - 92

AVISHANT SINGH - 96

SUMIT KUMAR - 91

SAKSHAM SHANKAR - 93

SHIVAM KUMAR - 89


No comments