Nawada News : प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को एमओ व निरीक्षक को जन सुनवाई करने का डीएम ने दिया आदेश
प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को एमओ व निरीक्षक को जन सुनवाई करने का डीएम ने दिया आदेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएम, नवादा प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक को प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई कर समस्याओं का समाधान करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और बेहतर तरीके से आमजनों तक पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर कार्याें का निष्पादन करेंगे।
प्रायः शिकायतें मिलती है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहने संबंधी साक्ष्य के रूप में सेल्फी फोटो (तिथि एवं समय अंकित) खींच कर ’’जिला आपूर्ति परिवार, नवादा’’ के व्हाट्स्एप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
No comments