Road Accident : नवादा में हाइवे पर बड़ा हादसा, नाना-नाती की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
नवादा में हाइवे पर बड़ा हादसा, नाना-नाती की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
नवादा लाइव नेटवर्क।
रजौली-बख्तियारपुर एनएच 20 पर नवादा बाइपास में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नाना-नाती की मौत हो गई। हादसा मस्तानगंज विजय पेट्रोल पंप के समीप हुई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों मृतक रिश्ते में नाना-नाती बताए गए हैं।
बताया जाता है कि रजौली थाना इलाके के कशियाडीह-मुरहेना निवासी नीतीश कुमार अपने नाना नेमदारंगज थाना इलाके के फरहा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की आंखों का इलाज करा बिहरशरीफ से फरहा गांव लौट रहे थे। मस्तानगंज के पास अज्ञात वाहन बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गई।
हादसे में नाना-नाती गंभीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया गया। जहां, दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना के बाद दोनों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। दोनों की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है।
No comments