Header Ads

Breaking News

Crime News : पुलिस अभिरक्षा से भागा किशोर, नगर थाना नवादा का मामला

  


पुलिस अभिरक्षा से भागा किशोर, नगर थाना नवादा का मामला

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा नगर थाना पुलिस की अभिरक्षा से एक किशोर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।


बताया जाता है कि रविवार 9 जून को नगर के राजेंद्र नगर इलाके से एक किशोर को लोगों ने पकड़ा था। उसे नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया था। किशोर को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर नगर थाना के सिरिस्ता में रखा गया था। सोमवार 10 जून की सुबह किशोर शौचालय जाने के बहाने फरार हो गया। 


नवादा पुलिस द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शौचालय के बहाने वह निगरानी में में तैनात पुलिस जवान को चकमा देकर खिड़की से कूदकर फरार हो गया। अब पुलिस भागे किशोर की तलाश बेसब्री से कर रही है। 

बता दें कि नवादा में पुलिस की अभिरक्षा से भागने का यह मामला कोई नया नहीं है। पूर्व में ऐसी घटनाएं होती रही है। थोड़ी से चूक पुलिस की किरकिरी करा देती है। 


 

No comments