Header Ads

Breaking News

Court News : राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का हुआ निष्पादन, बैंकों को 1.28 करोड़ रुपए का समझौता



राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का हुआ निष्पादन, बैंकों को 1.28 करोड़ रुपए का समझौता

नवादा लाइव नेटवर्क।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहयोग से शनिवार 13.07.2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें पक्षकारों को सुलह के आधार पर वादों का निष्पादन किया गया।


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा अम्बरीष राहुल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, नवादा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी तथा पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत से कोई भी पक्षकार निराश होकर नहीं लौटें, इसको ध्यान में रखते हुए उपस्थित लोगों से वादों के निपटारे की अपील की।


सचिव ने बताया कि लोक अदालत न्यायालय के बोझ को कम करने का सरल तरीका है। इस लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है। सुलहनीय योग्य न्यायालय आधारित कुल 274 मामले का निष्पादन किया गया तथा प्री लिटिगेशन के 746 बैंक के मामले का निष्पादन किया गया। दूर संचार के 05 मामले का निष्पादन किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना के 26 वादों का निष्पादन किया गया। श्रम वाद के 05 मामले का निष्पादन किया तथा वैवाहिक मामले के 01 वादों का निष्पादन किया गया। इसमें बैंक द्वारा कुल 1करोड़ 28 लाख 85 हजार 534 रुपये समझौता राशि ऋणियों से वसूली की गयी।

No comments