Header Ads

Breaking News

Nawada News : पैक्स चुनाव के मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति को कोषांग का गठन, पंचायत राज पदाधिकारी नवीन पांडेय बने वरीय प्रभारी



पैक्स चुनाव के मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति को कोषांग का गठन, पंचायत राज पदाधिकारी नवीन पांडेय बने वरीय प्रभारी

नवादा लाइव नेटवर्क।


डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने आगामी पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर पैक्सों द्वारा मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रस्ताव प्राधिकार को ऑनलाइन प्रेषित की जा रही है। पैक्स एवं अन्य सहकारी समितियों में विवाद का प्रमुख कारण गलत मतदाता सूची होता है, जिसपर जिला स्तर पर आपत्ति प्राप्त होती है। इसके निपटारे के लिए जिला स्तर पर प्राप्त आपत्ति/शिकायत के निराकरण अनुश्रवण के लिए वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा नवीन कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कोषांग का गठन किया गया है। 

जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा नवीन कुमार पाण्डेय कोषांग के वरीय पदाधिकारी (मो. नं.-7004508970) बनाए गए हैं। वहीं संतोष कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी (मो. नं.-7715864756) -सदस्य सचिव बनाए गए हैं। इनके अलावा पवन कुमार साह वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (मो. नं0-9525204800) सदस्य बनाए गए हैं। उक्त कोषांग के पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि पैक्स निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण/समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।

 


No comments