Header Ads

Breaking News

Nawada News : 07 अगस्त को आयोजित होगा सिपाही भर्ती परीक्षा,सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम, डीएम-एसपी का संयुक्तादेश जारी



07 अगस्त को आयोजित होगा सिपाही भर्ती परीक्षा,सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम, डीएम-एसपी का संयुक्तादेश जारी

नवादा लाइव नेटवर्क।


07 अगस्त सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए नवादा में भी परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। डीएम-एसपी ने परीक्षा को लेकर संयुक्तादेश जारी किया है। इसके साथ ही डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रिश राहुल ने नगर भवन, नवादा में केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिया। 


डीएम ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही अंदर जाने की अनुमति देंगे। एडमिड कार्ड और पहचान पत्र के अलावा कोई परीक्षार्थी अपने साथ कोई अन्य सामग्री लेकर नहीं जायेंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  


केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा का पहला चरण 07 अगस्त को होना है। नवादा जिले में एक पाली में 12:00 बजे से 02:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या 10092 है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बलों के साथ कुल 44 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 22 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।


परीक्षा को लेकर समाहरणालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी साथ ही अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की भी व्यवस्था की गयी है।


अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के ढ़ाई घंटा पूर्व, 09:30 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग के पश्चात दी जायेगी। किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच, व्हाईटनर, ईरेजर एवं ब्लेड, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होनी चाहिए।

  


किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो, पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों का परीक्षा हॉल में मोबाईल, फोन या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के साथ प्रवेश निषेध है।


कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, मोबाईल जैमर की व्यवस्था, फोटोग्राफी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था रहेगी। संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू संचालन पुलिस उपाधीक्षक यातायात नवादा द्वारा किया जायेगा। कार्यपालक अभियंता विद्युत को सिपाही भर्ती परीक्षा में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।

 


पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि केन्द्र पर यदि कोई सिस्टम काम नहीं करता है, यथा-सीसीटीवी, जैमर आदि तो वो अपने नोडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे। आयोग के द्वारा दिशा निर्देश के अनुरूप ही कार्य का निर्वहन करेंगे।


अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा को परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को परीक्षा की तिथि के दिन 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप0 तक बंद कराने का निर्देश दिया गया।


बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीसीएलआर रजौली, डीएसपी मुख्यालय के साथ-साथ केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


फोटो स्टेट, साईबर कैफे व इंटरनेट की दुकान रहेंगी बंद


एसडीएम सदर अखिलेश कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मुख्यालय, नवादा में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 07.08.2024 को 08:00 बजे सुबह से 05:00 बजे शाम तक बंद रखने का आदेश दिया है।


सभी केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू


अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर द्वारा बी. एन.एस.एस. की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में दिनांक 07.08.2024 को 08:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप0 तक निषेधाज्ञा लागू किया है।


परीक्षा को लेकर जारी निर्देश


1.सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, फरसा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्रों इत्यादि लेकर नहीं घूमेंगे।


2. सभी परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 200 मीटर की परिधि अन्तर्गत किसी सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में मटरगश्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागजात, पत्र या अन्य सामग्री वितरित करवाना अथवा उसका अन्यथा प्रचार करना या प्रचार करवाना, ऐसे अन्य कलाप में संलग्न होना जिससे परीक्षा से संचालन या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो प्रतिबंधित किया गया है।

 


3. सभी परीक्षा केन्द्रों के निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परिक्षार्थियों को सुनाई पड़ने की तक दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित रहेगा।


4.परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पेन आदि के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चिट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नहीं ले जायेंगे।


5.स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा।


6. शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा परिधि से बाहर रहेगा।


7. परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी स्थान पर पॉच या उससे अधिक व्यक्तियों को झगड़ा अथवा लोक परिषांति भंग करने के उद्देष्य से एकत्र होना वर्जित है।


8.यह आदेश परीक्षा अवधि, दिनांक 07.08.2024 को 08:00 बजे पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराहन तक लागू रहेगा।

 


No comments