Header Ads

Breaking News

Nawada News : गोवर्धन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु



गोवर्धन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु

नवादा लाइव नेटवर्क।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया गया। सूबे में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका नवादा का गोवर्धन मंदिर इस मौके पर गुलजार रहा। मध्यरात्रि के बाद कान्हा के प्रकट होते ही गोवर्धन मंदिर परिसर प्रेम, वात्सल्य, बालसुलभ चेष्टाओं और बधाई गीतों के सुमधुर तान से गूंज उठा। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बृंदावन और गोकुलवासियों की भांति सोहर के धुन पर नृत्य करने लगे। सूरदास का वात्सल्य रस मंच से छलकने लगा और माखन-मिश्री, दुध-दही का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

 

पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित इस महान अनुष्ठान के जमान विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक यादव समेत समस्त परिवार रहे। दक्षिण शैली के वास्तुकला से निर्मित बिहार के श्रेष्ठ मंदिरों में शुमार गोवर्धन मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर अंतरजिला श्रद्धालुओं की मौजूदगी भी बड़ी संख्या रही।

 

मंदिर में प्रातः काल से ही अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया। संध्या 6 बजे से भजन संध्या एवं मनभावन झांकियों की प्रस्तुति दी गई। नामचीन कलाकारों ने सुमधुर संगीत से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। बीच-बीच में कृष्ण के नटखट अदाओं और उनकी भिन्न भिन्न लीलाओं से संबंधित आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर रहा था।

 

मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से हम सभी उत्साहित हैं। आदरणीय राजबल्लभ प्रसाद ने नवादा जिला को एक अद्भुत सौगात दिया है, जिसे अनंतकाल तक याद किया जायगा। उन्होंने बताया कि यज्ञाचार्य कुमार गौरव शास्त्री के दिशानिर्देश से सजाये गए लीला मंच पर कलाकारों ने शिव-पार्वती की झांकियां प्रस्तुत करते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

 


नगर भवन में इस्कॉन द्वारा आयोजित हुआ जन्माष्टमी


दूसरी, ओर इस्कॉन के तत्वावधान में नगर भवन नवादा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। बड़ी संख्या में इससे जुड़े सदस्यगण और शहरवासी शामिल हुए। नन्हें कलाकरों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर किया। देर रात तक कार्यक्रम में शामिल लोग आनंदित होते रहे। सुस्वादु प्रसाद का रसास्वादन भी लोगों को कराया गया।


रिपोर्ट :- शम्भु विश्वकर्मा

 




















No comments