Header Ads

Breaking News

Nawada News : जन सुराज विचार मंच की बैठक में कई बिंदुओं चर्चा, बिहार के विकास के लिए जनसुराज को बताया बेहतर विकल्प


जन सुराज विचार मंच की बैठक में कई बिंदुओं चर्चा, बिहार के विकास के लिए जनसुराज को बताया बेहतर विकल्प

जाति और धर्म की राजनीति में देश कमजोर हुआ है :  श्रीकांत सिंह

नवादा लाइव नेटवर्क।

 नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन  में जन सुराज विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध जनों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचार धाराओं से प्रभावित होकर भाग लिया।

    बैठक की अध्यक्षता कर रहे नारदीगंज प्रखंड संयोजक रजनीश कांत झा ने बताया कि प्रशांत किशोर बिहार समेत पूरे देश में सबका मान, सबका विकास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहें हैं। आप जन सुराज से जुड़कर बिहार के बेहतर विकास के लिए बेहतर विकल्प दे सकते हैं। प्रशांत किशोर लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर अपनी बातों को रख रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम उनसे आग्रह करेंगे कि नारदीगंज में भी वे आए और अपनी बातों को रखें। इसे लेकर हमलोग उनका पुरजोर स्वागत भी करेंगे।

   बैठक में मौजूद वक्ताओं ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारधारा को मजबूत करने और बिहार से जाति और धर्म के नाम पर विकास बाधित करने को लेकर संवाद कार्यक्रम की शुरुआत  हुई।

पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा कि देश की राजनीति जातियों व धर्मो में सिमट कर रह गई है। यही कारण है कि देश की व्यवस्था कमजोर होते जा रही है। जब तक हम सभी व्यक्ति जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति में अपना योगदान नहीं देंगे, तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में जन सुराज मंच की विचारधारा को आगे लेकर चलना चाहिए। 

 बैठक को संबोधित करते हुए जनसुराज विचार मंच नारदीगंज प्रखण्ड संयोजक रजनीश कांत झा ने कहा कि इस अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रयास का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार से ही बिहार और देश को सकारात्मक बदलाव की कोशिश होगी, जो स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर के विचारधाराओं को युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में कृषि, शिक्षा, रोजगार, उद्योग आदि मामले में जिला से लेकर राज्य तक अपेक्षा की जानकारी जमीनी स्तर पर प्रशांत किशोर को है।

चंदन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर एक चर्चित राजनीतिक व रणनीतिकार है. उनके साथ अच्छे व शिक्षित लोगों की समर्पित सशक्त टीम है। बिहार को लेकर उनका दृष्टिकोण साफ है. हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस बैठक में राजीव कुमार, चंदन कुमार, श्रीकांत सिंह, राजीव रंजन कुमार, रामधनी प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।














No comments