Crime News : रजौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 11 बाइक के साथ दो गिरफ्तार, 200 लीटर शराब की भी जब्ती
रजौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 11 बाइक के साथ दो गिरफ्तार, 200 लीटर शराब की भी जब्ती
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार की है। इसके साथ ही 200 लीटर शराब की बरामगी भी की गई है। चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब की खेप को एक से दूसरे जगह पहुंचाने में प्रयोग किया जाता था।
इस संबंध में एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव में शराब माफिया के द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी गई बाइक का उपयोग शराब ढुलाई में किया जा रहा है। सूचना के आलोक में उन्होंने अपने नेतृत्व में ही एक छापेमारी दल का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहकामा गांव में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी किया। इस दौरान चोरी गई 9 बाइक को बरामद किया गया।
एसडीपीओ श्रीकुमार ने बताया कि जब्त बाइक को थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो शराब धंधेबजों को 200 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ गिरफ्त्तार किया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबजों में रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वर बिगहा गांव निवासी बासुदेव राजवंशी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा उसी गांव के राजेन्द्र राजवंशी का 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि शराब के साथ जब्त दोनों बाइक भी चोरी का पाया गया है। छापेमारी टीम में पीएसआई रौशन कुमार तथा एसआई दशरथ चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
No comments