Nawada News : अवनैया-खखंदुआ सड़क निर्माण में आ रही अड़चन पर डीएम गंभीर, किया स्थल का निरीक्षण, ग्रामीणों से की बात
अवनैया-खखंदुआ सड़क निर्माण में आ रही अड़चन पर डीएम गंभीर, किया स्थल का निरीक्षण, ग्रामीणों से की बात
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने गुरुवार को गोविंदपुर प्रखंड के बकसोती पंचायत अंतर्गत अवनैया-खखंदुआ सड़क निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से निर्माण कार्य की प्रगति, अवरोधों और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली।
कार्यपालक अभियंता रजौली ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रारंभ किया गया था, किंतु वन विभाग की आपत्ति के कारण फिलहाल कार्य बाधित है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण हेतु एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) के लिए पारिवेश पोर्टल पर आवेदन कर दिया गया है, परंतु अब तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी कोलजा गांव पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण न होने से आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र में गाय और बैलों में लम्पी रोग का प्रकोप फैल रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल चिकित्सक दल को गांव भेजकर उपचार और टीकाकरण (वैक्सीनेशन) सुनिश्चित करें, ताकि पशुओं में रोग के प्रसार पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाएगा और उनकी हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रजौली एवं नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर, अंचलाधिकारी गोविंदपुर सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments