Crime News : कौआकोल के एक गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों की संपत्ति
कौआकोल के एक गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों की संपत्ति
नवादा लाइव नेटवर्क।
शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बरौन गांव में दो घरों में घुसकर लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति की चोरी कर ली। अभय कुमार पिता- सुरेश सिंह और ललन सिंह के घर में वारदात हुई। पीड़ितों द्वारा कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
थाना में दिए आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी, आभूषण आदि की चोरी कर लिया।
बता दें कि ठंड के दस्तक देने के साथ ही कौआकोल इलाके में चोरी की घटनाएं घटित होनी शुरू हो गई है। इसके पूर्व 16 अक्टूबर को जोगाचक में होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. दिवाकर कुमार के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों मूल्य के जेवरात,नकदी आदि चोरी कर लिया था। आम तौर पर ठंड के मौसम में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि होती है। ऐसे में पुलिस के साथ ही घर के लोगों को भी चौकस रहने की जरूरत है।
No comments