Nawada News : फंस गए जनवितरण के 5 दुकानदार, स्टॉक का चावल_गेहूं कालाबाजार में पहुंचाया, एफआइआर दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर |
फंस गए जनवितरण के 5 दुकानदार, स्टॉक का चावल_गेहूं कालाबाजारी में पहुंचाया, एफआइआर दर्ज
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के 5 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्टॉक का खाद्यान्न गोदाम से गायब रहने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशि भूषण कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गई है।आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि प्रखंड के पचरुखी पंचायत की डीलर विपिन चौधरी के दुकान का निरीक्षण किया गया तो गेहूं व चावल स्टॉक से शून्य पाया गया। जबकि पॉश मशीन के अनुसार विक्रेता के यहां चावल और गेहूं मिलकर 247.73 क्विंटल होना चाहिए था। जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला। इससे स्पष्ट होता है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है।
इसी प्रकार नेमदारगंज पंचायत के जन वितरण विक्रेता कृष्ण देव प्रसाद 301.97 क्विंटल, मोहन प्रसाद का 206.15 क्विंटल, राजेंद्र प्रसाद शर्मा का 162.2 क्विंटल, राजकुमार राम का 189.65 क्विंटल अनाज गोदाम में नहीं था। सभी दिलाएं पर खुले बाजार में अनाज बेचने का आरोप लगा है।
शिकायत मिलने पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी। वहींए विभाग की इस कार्रवाई से राशन डीलर्स में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि राशन वितरण को लेकर विभाग सहित जिला प्रशासन काफी सख्त है।
No comments