Header Ads

Breaking News

Modern Campus : मॉडर्न शैक्षिक समूह के बीएड-डीएलएड कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-26 का हुआ शुभारंभ



मॉडर्न शैक्षिक समूह के बीएड-डीएलएड कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-26 का हुआ शुभारंभ

पूर्व डीएम डॉ. एन विजयलक्षी हुई शामिल, प्रशिक्षुओं को जीवन में आगे बढ़ाने की दी नसीहत


नवादा लाइव नेटवर्क।


मॉडर्न शैक्षिक समूह के बीएड-डीएलएड कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-26 का हुआ शुभारंभ गुरुवार 24 अक्टूबर को किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा प्रधान सचिव पशुपालन एवं मत्स्य संवर्धन विभाग सह नवादा की पूर्व जिलाधिकारी डॉ. एन विजयलक्ष्मी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए बहुत सारी बातें कही।

 


डॉ. लक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें। ताकि उन्हें समाज में पर्याप्त सम्मान मिल सके और बेहतर राष्ट्र के निर्माता बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाएं ही बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने में योगदान देने में समर्थ हो सकती हैं। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी का मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह एवं सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

 


 स्वागत भाषण करते हुए डॉ. शैलेश ने समूह के घटक महाविद्यालय गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन, मॉडर्न इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में प्रवेशित नव प्रशिक्षुओं का इस अवसर पर स्वागत किया और उन्हें प्रेरित किया की मुख्य अतिथि डॉ. एन विजयलक्ष्मी जी ने जिस तरह अपने ज्ञान एवं कौशल एवं सेवा भाव से जो जनकल्याण का कार्य किया है, इस तरह आपलोग भी जीवन में आगे बढ़े और एक बेहतर समाज का निर्माण करें। मुख्य अतिथि के प्रति उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय संकुल में उनका दूसरी बार पधारना नए उत्साह का सृजन करता है। अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने की जो कृपा की है उसे नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

 


मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज ने समूह के अंतर्गत संचालित संस्थान की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त की सूचना से जब अवगत कराया तो पूरा प्रेक्षागृह करतल ध्वनि से इस उपलब्धि का अनुमोदन किया। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी डॉ. मुख्तार उल हक, प्रख्यात चिकित्साविद डॉक्टर संध्या कुमारी, जिलाधिकारी नवादा आशुतोष वर्मा, अनुमंडल अधिकारी अखिलेश कुमार आदि गणमान्य लोगों ने समारोह को संबोधित किया।

 


इस अवसर पर गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर तारकेश्वर राय, विभागाध्यक्ष m.Ed डॉक्टर देवानंद सिंह, विभागाध्यक्ष डीएलएड विजय कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. रिता नंदन चौधरी, मनोज कुमार सिंह, रविचंद्र राय, रंजन कुमार, त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन के विभाग अध्यक्ष m.Ed डॉ. कुमार अभिषेक, विभागाध्यक्ष डीएलएड डॉ. फिरंगी यादव, सहायक प्राध्यापक नवेंदु धीरज, राम प्यारे यादव, मनीष कुमार, मनीष कुमार यादव, मॉडर्न इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य श्री मनीराम, सहायक प्राध्यापक धर्मराज गौड़, राजीत राम यादव, अरुण यादव, विवेक आजाद, मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष देवकांत, सहायक प्राध्यापक बृजेश कुमार यादव, योगेंद्र पाल तथा सभी प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे। अंत में त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रचार्य डॉ. रामनरेश झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। 

 





No comments