Header Ads

Breaking News

Road Accident : सड़क दुर्घटना में नवादा के 3 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, मृतकों के घर पहुंची विधायक विभा देवी और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी


सड़क दुर्घटना में नवादा के 3 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, मृतकों के घर पहुंची विधायक विभा देवी और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी 

नवादा लाइव नेटवर्क।

 नवादा जिले के सदर प्रखण्ड के मुफस्सिल थानांतर्गत गुरम्हा स्टालिन नगर महादलित गांव के 3 मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सभी मृतक और घायल अपने अन्य ग्रामीण और परिजनों के साथ शनिवार को गोरखपुर ईंट भट्टा पर काम करने जा रहे थे।  तभी हादसा हुआ।

बताया गया कि 20_25 की संख्या में मजदूरों को ठेकेदार मैजिक से पटना ले जा रहे थे, तभी हरनौत के पास वाहन सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बोधा मांझी 30 वर्ष, मनोज मांझी 40 वर्ष और एक 6 माह की बच्ची की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए। जिसमें से एक को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। जबकि, आधा दर्जन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी के बाद नवादा विधायक विभा देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी शनिवार को मृतकों के घर पहुंची। शोक संतप्त परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाई और शवयात्रा में शामिल हुई।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान दोनों नेत्रियों ने हर संभव मदद का भरोसा दी। विधायक ने सभी मृतक परिवार को 10-10 लाख रूपये मुआवजा के साथ आश्रितों के परवरिश का जिम्मा उठाने की मांग सरकार से की। 

 विधायक ने कहा कि ईंट भट्ठा पर मजदूरों को जिस तरीके से ले जाया जाता है, न केवल मानवाधिकार का हनन है बल्कि सामाजिक संवेदनहीनता का भी प्रतीक है।

 विदित हो कि माल ढुलाई का वाहन पिकप मैजिक भान पर 20 से 25 मजदूरों को पटना के लिए रवाना किया गया था। जहां से सभी को ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर जाना था। किन्तु हरनौत के पास ही गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक छः माह की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत चिंताजनक बनी है।

 दोनों नेताओं ने इस दुर्घटना के लिए ठेकेदार के साथ साथ स्थानीय प्रशासन को भी जिम्मेवार ठहराया। क्योंकि मजदूरों को ले जाते समय जानमाल की सुरक्षा का कोई मानदंड तय नहीं किया गया है।

 नेत्री द्वय ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार के इंसाफ हेतु सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायगी उसके हक की आवाज उठाई जायगी । मौके पर नरेशचन्द्र शर्मा , सुरेन्द्र यादव , राजेन्द्र यादव , अजय कुमार , देवकी मांझी , भूषण सिंह , अमित चन्द्रवंशी , मुसो पहलवान , भगवत यादव समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विधायक विभा देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल मजदूरों से भी मुलाकात किया और सिविल सर्जन से फोन पर बात कर बेहतर इलाज का निर्देश दिया ।

बता दें कि नवादा जिले से मजदूरों का अंतर्राज्यीय पलायन लंबे समय से होता आ रहा है। मजदूरों को ईंट भट्टा पर भेजने वाले ठेकेदार गैर निबंधित होते हैं। लोकल प्रशासन इन मजदूरों का पलायन नहीं रोक पाती है। सभी की हिस्सेदारी फिक्स होती है। ऐसे में मजदूर गंभीर संकट में फंसते रहते हैं।

 


No comments