Header Ads

Breaking News

Nawada News : दिवंगत के परिजनों से मिले डॉ. अनुज, पत्नी को सहायता और पुत्र को पढ़ाने का दिया आश्वासन

  


दिवंगत के परिजनों से मिले डॉ. अनुज, पत्नी को सहायता और पुत्र को पढ़ाने का दिया आश्वासन

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के निदेशक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने नवादा नगर के माल गोदाम , छाय रोड के वार्ड नंबर 9 निवासी गंभीर बीमारी से मृत व्यक्ति के परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।

 ज्ञात हो कि माल गोदाम के रहने वाले स्वर्गीय मदन सिंह के पुत्र मंटू सिंह की मृत्यु गंभीर बीमारी से हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पहले डॉ अनुज ने फोन पर ही शोकाकुल परिजनों से बात कर सहायता का आश्वासन दिया था। परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं बचा। एकमात्र पुत्र उज्जवल कुमार इंटर में पढ़ाई कर रहा है। उज्जवल की पढ़ाई लिखाई में हर संभव मदद करने की बात उन्होंने कही। पिछले कई वर्षों से मंटू गंभीर बीमारी के शिकार थे। उनके परिवार का भरण पोषण उनकी पत्नी डॉली सिंहा शहर के एक कपड़े की दुकान में काम कर कर रही थी।

रविवार को डॉ अनुज ने परिवार में पत्नी तथा बेटे से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया ।साथ ही साथ उनके बेटे उज्जवल को आगे की पढ़ाई अपने खर्चे से करवाने की बात कही।

 उन्होंने तत्काल परिवार से मिलकर श्राद्ध कर्म के लिए 20000 की नगद राशि प्रदान किया और कहा कि दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ है, ईश्वर उन्हें इस संकट से लड़ने की शक्ति दें। संवेदना प्रकट करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विपिन सिंह, दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार प्रभाकर संजय कुमार सोनू कुमार विपुल कुमार ,ईश कुमार ,विजय कुमार अकेला ,रूबी देवी, अनीता देवी,शशि सिंहा सहित कई लोग मौजूद थे।



No comments