Header Ads

Breaking News

Nawada News : ट्रेन के नीचे आकर युवक ने दी जान, वारिसलीगंज स्टेशन के समीप हुई घटना

  


ट्रेन के नीचे आकर युवक ने दी जान, वारिसलीगंज स्टेशन के समीप हुई घटना 

नवादा लाइव नेटवर्क। 

किऊल_गया रेलखंड पर नवादा जिले के वारसलीगंज स्टेशन के समीप एक युवक ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार की दोपहर हुई। गया से किऊल की ओर जा रही मेमू ट्रेन के नीचे आकर युवक ने जान दी।

 मृतक की पहचान इसी जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव निवासी अतुल कुमार (28 वर्ष) पिता उमेश प्रसाद यादव के रूप में हुई है।

शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि युवक घर से नाराज होकर निकाला था। नाराजगी की वजह क्या थी परिजनों के आने के बाद ही साफ होगा। फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस टीम घटनास्थल में पहुंच गई है। शव को बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था।

 घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागपुर गांव मृतक युवक का ननिहाल है। युवक की मौत से कई घरों में हाहाकार मच गया है। घर, ननिहाल, ससुराल सभी जगह मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।


No comments