Modern Campus : मॉडर्न ग्रुप ने अपने शिक्षकों के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना रहा उद्देश्य
मॉडर्न ग्रुप ने अपने शिक्षकों के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना रहा उद्देश्य
नवादा लाइव नेटवर्क।
दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक और नवादा के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल ,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ ,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल बिहार शरीफ के लगभग 300 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
यह आयोजन मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के निदेशक डॉ अनुज सिंह के निर्देशन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के प्राचार्य गोपाल चरण दास ने किया।
शिक्षाविद डॉ. अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास, वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक मणिकांत मिश्रा, डॉ. धर्मवीर सिंहा, सुजय कुमार, मिखाइल चौधरी ने शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों, गतिविधि-आधारित शिक्षण और बच्चों के साथ संवाद कौशल को बेहतर बनाने के तरीकों की जानकारी दी।
निदेशक डॉ अनुज सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि प्रशिक्षण बच्चों की बुनियादी समझ को मजबूत बनाने और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगा। इसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिक्षकों को बताया कि वर्ग में विद्यार्थियों की संख्या 40 होती है, उसमें सभी विद्यार्थियों में अलग-अलग गुण होते हैं।
आपको उनके अंदर छुपे हुए खासियत को पहचानना पड़ेगा और उसके हिसाब से आपको उसे आगे बढ़ाना पड़ेगा। वहीं मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मकसद बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। इसके लिए बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों को खेल- खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना है, बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल और सहज एवं मनोरंजक बनाना है।
इस प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षकों में समर्पण अपनापन एवं कार्य में ईमानदारी रखने की बात बताई गई। निदेशक डॉ अनुज ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही हैं जो अपने शिक्षार्थी के साथ अच्छा व्यवहार करें, मृदु भाषी बने साथ ही साथ अपने संस्था के प्रति समर्पण की भावना रखें।
कार्यक्रम में शिक्षक प्रक्रियाओं के डेमो के प्रस्तुतीकरण के द्वारा विभिन्न विद्याओं को सीखने के अवसर भी प्रदान किए गए। शिक्षकों का आधुनिक शिक्षा पद्धति के बारे में जानने और समझाने पर भी जोर दिया गया। उन्हें समसामयिक घटनाओं से हमेशा अवगत रहने के बारे में बताया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु विचार दिया गया। सभी को नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए सलाह दिया गया कि नई शिक्षा नीति के बारे में अच्छी तरह पढ़े और समझे। इस तरह लगभग 3-3 घंटे के दो शिफ्ट में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अलग-अलग विषयों के वरिष्ठ शिक्षकों ने नए आए हुए शिक्षकों को शिक्षण विधि के तरीके बताये।
अंत में प्राचार्य गोपाल चरण दास के द्वारा सभी को धन्यवाद देकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर सौरभ,संजीव कुमार, मुकेश कुमार,चंद्रदीप प्रसाद,सुशील कुमार इत्यादि सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments