Nawada News : नवादा के हर जरूरतमंद को मिलेगा पीएम अपना आवास का लाभ, 10 जनवरी से शुरू होगा सर्वे : सांसद विवेक ठाकुर
नवादा के हर जरूरतमंद को मिलेगा पीएम अपना आवास का लाभ, 10 जनवरी से शुरू हो रहा सर्वे : सांसद विवेक ठाकुर
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के हर जरूरतमंद व्यक्ति का अपना पक्का का घर_मकान होगा। इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आवश्यक समुचित पहल की गई है। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की मांग पर 6 लाख नए आवास निर्माण की स्वीकृति दी है।
भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार से बिहार में लगभग 6 लाख गरीब परिवारों के लिए मकान की मांग किया था। जिसपर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है।
सांसद श्रीठाकुर ने नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश से बात कर पूरे जिले में जरूरतमंद परिवार को चिन्हित करने को कहा था। जिसपर जिला प्रशासन ने जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
योग्य परिवारों को चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण 10.01.2025 से प्रारम्भ की जायेगी। आवास ऐप पर सर्वेक्षण की समय सीमा 31.03.2025 तक निर्धारित की गई है।
सांसद श्रीठाकुर ने कहा हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के सपनों को साकार कर रहा है। हर गरीब के सपने को केंद्र सरकार ने अपना सपना बना लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों के आवास का सपना पूरा करने का काम कर रहे हैं। अब नवादा का कोई भी गरीब परिवार बिना मकान के नहीं रहेगा।
बता दें कि डीएम रवि प्रकाश ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार करने के लिए 10 जनवरी से 31 जनवरी तक सर्वेक्षण का काम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
No comments