Header Ads

Breaking News

Nawada News : सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, नवादा_शेखपुरा के विकास से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा


सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, नवादा_शेखपुरा के विकास से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार मुलाकात की। संसद ने आगामी बजटीय भाषण को लेकर बिहार के संदर्भ में कई प्रमुख विषयों को रखा।

सांसद विवेक ठाकुर ने विकसित नवादा को लेकर कई प्रमुख विषयों पर चर्चा किया। जिसमें रजौली स्थित फुलवरिया जलाशय के पास न्यूक्लियर पॉवर प्लांट की स्थापना, नवादा-बिहारशरीफ नई रेल लाइन परियोजना और शेखपुरा-बिहारशरीफ-दनियावां-नेउरा नई रेल लाइन परियोजना के उद्घाटन को लेकर विस्तार से चर्चा किया।

बता दें कि सांसद विवेक ठाकुर नवादा और शेखपुरा के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं। रेल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य तमाम मामलों में नवादा_शेखपुरा को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने की दिशा में प्रयासरत हैं। उनकी सक्रियता को देख पब्लिक भी उनसे काफी उम्मीदें लगा बैठी है।




 

No comments