Header Ads

Breaking News

Modern Campus : मॉडर्न क्रिकेट लीग 2024-25 का चैंपियन बना कुंती नगर की टीम, न्यू एरिया टीम को 2 विकेट से हराया

  


मॉडर्न क्रिकेट लीग 2024-25 का चैंपियन बना कुंती नगर की टीम, न्यू एरिया टीम को 2 विकेट से हराया

नवादा लाइव नेटवर्क।

 मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा के खेल मैदान में आयोजित मॉडर्न क्रिकेट लीग 2024 का विजेता मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर बना। इस क्रिकेट लीग में मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में से मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज की टीमें भाग ली थी।

शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबला मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के बीच था। जिसमें टाॅस जीतकर पहले निर्धारित 10 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए न्यू एरिया की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर कुल 54 रन ही बना पाई।

 कुंती नगर की टीम से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सौरभ नारायण ने चार विकेट एवं अनुज प्रकाश ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कुंती नगर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 9.2 ओवरों में 55 रन बनाकर जीत हासिल किया। दोनों टीमों के बीच कांटे का संघर्ष था।

इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने बच्चों के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है।जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख और साथ ही बेहतर करने का जज़्बा पर इस सब में सबसे ऊपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना। अंत में निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

 

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार न्यू एरिया के कप्तान आरुष सिंह, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हिसुआ के बल्लेबाज राजू कुमार तथा बेस्ट गेंदबाजी का अवार्ड कुंती नगर के सौरव नारायण को दिया गया। दोनों विद्यालय के विद्यार्थीगण अपने-अपने टीम का हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे।

मैच में अंपायर की भूमिका में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव एवं राकेश रंजन तीसरे अंपायर की भूमिका में नीतीश कुमार, ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका निहारिका कुमारी ने निभाई।







 


No comments