Inter Exam 2025 : इंटरमीडिएट परीक्षा में बाउन्ड्री वाल पार करने के आरोप में परीक्षार्थियों पर थाना में एफआईआर
इंटरमीडिएट परीक्षा में बाउन्ड्री वाल पार करने के आरोप में 8 परीक्षार्थियों पर थाना में एफआईआर
नवादा लाइव नेटवर्क।
इंटर परीक्षा के पहले दिन कुछ परीक्षार्थियों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है। बाउंड्री वाल तड़पकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने के आरोप में संबंधित परीक्षार्थियों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दो केंद्रों पर ऐसी स्थिति बनी थी। विलंब से पहुंचने पर जब मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं दिया गया तो परीक्षार्थी दीवाल फांदकर अंदर प्रवेश कर गए थे।
इन केंदों के परीक्षार्थियों पर हुई कार्रवाई
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा के स्तर से दी गई सूचना में बताया गया है कि 01.02.2025 को प्रथम पाली में दो केंद्रों, कोड 2319 कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में 5 परीक्षार्थी (अनिषा कुमारी, तनीषा कुमारी, श्रुती कुमारी, दिप्ती कुमारी एवं पुनम कुमारी) एवं केन्द्र कोड 2317 गॉधी इंटर विद्यालय नवादा में 3 परीक्षार्थी (कल्पना कुमारी, छोटी कुमारी एवं सानिया कुमारी) परीक्षा केन्द्र पर विलम्ब से पहुंची थी। वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा प्रवेश नहीं दिया गया। जिसपर परीक्षार्थियों ने बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने का प्रयास किया। इन छात्रों के विरुद्ध बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने के आरोप में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दिशा_निर्देशों के आलोक में की गई है।
जानिए बिहार बोर्ड का आदेश
सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा स्पष्ट है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर विलंब से पहुंचने के कारण चाहर दिवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में माना जायेगा। साथ ही यह कदाचार रहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा।
नकल में 7 धाराए
पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुल 7 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए, जिसमें इंटर विद्यालय नवादा में तीन परीक्षार्थी, गांधी इंटर विद्यालय नवादा में दो परीक्षार्थी, इंटर विद्यालय हिसुआ में एक परीक्षार्थी तथा कन्या मध्य विद्यालय नवादा में एक परीक्षार्थी शामिल हैं।
पहले दिन 285 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 858 में से 17 हजार 619 उपस्थित रहे एवं 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 07 है।
द्वितीय पाली में 1633 परीक्षार्थी में से 1587 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही।
पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा, डीएम ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण
डीएम रवि प्रकाश ने इंटर विद्यालय, हिसुआ, प्रोजेक्ट एन.पी.एस. कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ, सीताराम साहु कॉलेज, नवादा, संत जोसफ स्कूल नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय करीगॉव में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई।
No comments