Header Ads

Breaking News

Nawada News : खुशी और बेहतर भविष्य के लिए आरपीएस में बच्चों ने कराया नामांकन

  


खुशी और बेहतर भविष्य के लिए आरपीएस में बच्चों ने कराया नामांकन

नामांकन मेला में 315 छात्र /छात्राओं का हुआ नामांकन 

फिजिक्स वल्लाह में 150 बच्चों का हुआ पंजीयन

नवादा लाइव नेटवर्क।

चेहरे पर खुशी और साथ हीं भविष्य को लेकर नई उम्मीद लिए नवादा शहर के अलग-अलग मुहल्ले से आये अभिभावकों ने बच्चों का नामांकन कराया। मौका था शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में एक आरपीएस में रविवार को आयोजित नामांकन मेला का।

 इसके पहले स्कूल के निदेशक इंजीनियर रंजय कुमार और उनकी टीम ने औपचारिक तौर सभी अभिभावकों का स्वागत किया। फिर वर्ग नर्सरी से नवम वर्ग के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु हुई। कुल 315 बच्चों का नामांकन हुआ। इस दौरान उनके अभिभावकों को स्कूल के विषय में सारी जानकारी दी गई। बताया गया कि कैसे बच्चों को नये शैक्षणिक माहौल के अनुकूल शिक्षा दी जाती है।

फिजिक्स वल्लाह में भीड़

एक ही प्लेटफार्म पर आकर काम कर रहें फिजिक्स वल्लाह के काउंटर पर भी इंजीनियर और डॉक्टर बनने की चाह लिए बच्चे और उनके अभिभावक पहुंचे। यहां 150 बच्चों का पंजीयन हुआ। बता दें कि नवादा में किसी संस्थान ने देश के चर्चित फिजिक्स वाला के साथ करार करते हुये उच्चतर शिक्षा को यहां के बच्चों के लिए आसानी से मुहैया कराने की कोशिश की है।

कहते हैं निदेशक

 इस संबंध में स्कूल के निदेशक इंजीनियर रंजय कुमार ने बताया कि हम बहुत आश्वस्त हैं कि नवादा के बच्चों को हमारी यह पहल उनके लिए नये रास्ते खोलेगी। और यहां के बच्चे अपनों के बीच रहकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं को क्रेक कर सकेंगे।

 




 


No comments