Header Ads

Breaking News

Nawada News : ननौरा गांव में शुरू हुआ पांच दिवसीय रासलीला, डॉ अनुज ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन


ननौरा गांव में शुरू हुआ पांच दिवसीय रासलीला, डॉ अनुज ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा गांव में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में रासलीला का विधिवत उद्घाटन जिला के प्रसिद्ध समाज सेवी ,शिक्षाविद सह मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के कर कमलों से हुआ। 

यज्ञ आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को लाल चुनरी देकर सम्मानित किया गया। यज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी वेदांताचार्य जी के सानिध्य में संपादित किया जा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित हो रहे रासलीला के उद्घाटन उपरांत अपने संबोधन में डॉ अनुज ने कहा कि यह देश धर्म प्रधान देश है। यहां पर सदा धर्म की प्रधानता रही है। पौराणिक काल से वर्तमान काल तक यह धर्म गुरु देश कहलाया है। मेरा सौभाग्य है कि इस यज्ञ में आयोजित हो रहे रासलीला का शुभारंभ करने का अवसर मिला। 

यज्ञ एक ऐसा चीज है इसके धुएं लगने से सारे पापों का नाश हो जाता है तथा पर्यावरण को भी शुद्ध करने में बहुत बड़ा योगदान है। इन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि इस यज्ञ को मूर्त रूप देने को लेकर महाराज जी को एवं इलाके के तमाम लोगों को धन्यवाद देता हूं।

 उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस तरह के यज्ञ के आयोजन से हमारे मन के विकार दूर होते हैं एवं शांति की अनुभूति होती है। हम सबों को अपने आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य हेतु इस तरह के आयोजन कर उन्हें अपने धर्म से जोड़ने का प्रयास करें। दुनिया में हम अपने धर्म प्रभाव के कारण सबसे श्रेष्ठ माने जाते हैं। अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी बनाएं।

 डॉ अनुज ने रासलीला में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सभी धर्म के रास्ते पर चलने लगेंगे तो समाज की बुराई स्वत: समाप्त हो जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि बुराई का रास्ता छोड़कर अच्छाई पर चलें, तभी समाज और देश का भला होगा। 

उन्होंने लोगों से रासलीला कार्यक्रम पर अपना ध्यान केंद्रित करने और उससे सीख लेने की अपील की। उन्होंने लोगों से मथुरा से आए रासलीला मंडली के कलाकारों को सहयोग करने तथा यज्ञ में यथाशक्ति अपनी सहभागिता रखने की बात भी कहीं।

इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख गौरीशंकर सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह, अधिवक्ता अनिल कुमार, ननौरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, उमेश सिंह ,भूषण सिंह ,मनोज सिंह, अनिल सिंह अधिवक्ता, आनंदी पांडेय, संदीप कुमार सूरज पासवान सहित सभी सनातन समाज के लोग उपस्थित रहे।


No comments