Nawada News : विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, मृतकों में दो बच्चे और उसकी मां भी शामिल, तीनों को बचाने में चौथे की गई जान
विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, मृतकों में दो बच्चे और उसकी मां भी शामिल, तीनों को बचाने में चौथे की गई जान
नवादा जिले के वनगंगा_जेठियन मार्ग पर हुआ हादसा, सभी मृतक गया जिले के निवासी
नवादा लाइव नेटवर्क।
विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वाणगंगा_जेठिया मार्ग पर बुधवार को यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके के राजीव नगर के पास हुई। मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे दो बच्चे शामिल हैं। चौथे की मौत तीनों मां_बेटी को बचाने के प्रयास में हुई।
घटना उस समय हुई जब नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर से गया की ओर जा रही बस के पास दिन के करीब 1 बजे अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर पड़ा।
घटना के बाद चहुओर कोहराम मच गया। सूचना बाद पहुंची नारदीगंज थाना की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत बचाव का काम किया।
जानिए पूरा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि राजीव नगर गांव के पास सड़क किनारे एक यूकेलिप्काटस का पेड़ था, जो कि कभी भी गिर सकता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और 112 पर कॉल कर पुलिस को दिया गया था। लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
बुधवार को दोपहर 1बजे के लगभग तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से पास से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट वाहक बिजली का तर भी गिर गया। उसी समय नालंदा जिले के राजगीर से गया के खिजरसराय जानेवाली बस पहुंची। पेड़ को गिरता देख ड्राइवर बस को रोक दिया।
बस के रुकते ही बस में बैठे सभी पैसेंजर नीचे उतर गए। उसी दरम्यान एक तीन साल की बच्ची बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बच्चे की मां और दो साल का उसका भाई भी बिजली तार की चपेट में आ गया।
तीनों को बिजली के चपेट आकर में छटपटाता देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गया। तभी मछली लोड एक ट्रक घटना स्थल पर पहुंचा। तीनों को छटपटाता देख ट्रक ड्राइवर ट्रक से कम्बल लेकर तीनों को बचाने के लिए दौड़ा। बचाने के क्रम में वह भी बिजली तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण उन तीनों के साथ ट्रक ड्राइवर की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर सुनते ही डीएसपी सदर 2 सुनील कुमार, नारदीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ रणजीत कुमार, सीओ रईस आलम घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है। तीन मृतक एक ही परिवार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चांदपूरा निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी 30 वर्षीय गौरी देवी, 3 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी, 2 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार है। जबकि चौथा मृतक ट्रक ड्राइवर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अरई केशोपुर निवासी श्री पासवान का 30 वर्षीय पुत्र संजीत पासवान बताए गए हैं।
No comments