Road Accident : दो बाइक की सीधी भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
दो बाइक की सीधी भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार से ओड़ो गांव जाने वाली सड़क मार्ग पर मंगलवार की देर शाम को दो बाइक की आमने_सामने टक्कर जख्मी हुए 3 युवकों में 2 की मौत हो गई। जबकि, तीसरे का इलाज चल रहा है।
देखें वीडियो...!
हादसे में एक युवक की मौत इलाज के लिए नवादा ले जाने के क्रम में रास्ते में मंगलवार को ही हो गई थी, जबकि दूसरे युवक की मौत गयाजी में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह में होने की बात कही जा रही है। तीसरे युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वह जीवन मौत से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने बताया तीन जख्मी में से दो की मौत हो गई है।
मृतकों में ओड़ो गांव निवासी दूलो देवी का 17 वर्षीय पुत्र भोला मांझी व दिनेश रविदास का 18 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया है। वही घायल उदय साव के पुत्र राहुल कुमार का इलाज बिहार शरीफ के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौप दिया है। इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
भाजपा नेता सह ओड़ो निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह, किसान श्री विजय कुमार सिंह, 20 सूत्री सदस्य प्रिय रंजन सिंह, चंदन सिंह समेत अन्य लोग शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया, और आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग राशि देने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
No comments