Election 2025 : जन-जन की आवाज बन चुके डॉ अनुज को मिल रहा जबरदस्त जन समर्थन चुनावी मैदान में अपनी उम्मीदवारी को लेकर मतदाताओं से मिलकर मांगा समर्थन नगर के प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक बुंदेलखंड ,तेली टोला, वार्ड नंबर 28,29 नीम टोला के मतदाताओं से मिलकर किया जनसंवाद
जन-जन की आवाज बन चुके डॉ अनुज को मिल रहा जबरदस्त जन समर्थन
चुनावी मैदान में अपनी उम्मीदवारी को लेकर मतदाताओं से मिलकर मांगा समर्थन
नगर के प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक बुंदेलखंड ,तेली टोला, वार्ड नंबर 28,29 नीम टोला के मतदाताओं से मिलकर किया जनसंवाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा विधानसभा में पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखने वाले, अपने क्षेत्र का विकास के लिए समर्पित, जन-जन की आवाज बन चुके प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने नगर के कई इलाकों में मतदाताओं से दुकान- दुकान और घर-घर मिलकर अपने लिए समर्थन मांगा।
शुक्रवार को प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक बुंदेलखंड ,तेली टोला, वार्ड नंबर28, 29 नीम टोला आदि कई जगहों पर मतदाताओं से मिले। नवादा विधानसभा के चाहे गांव हो या शहर हर तरफ से मतदाता इस बार मन ही मन बदलाव लाने का संकल्प कर लिए हैं ,तभी तो जहां भी डॉ अनुज अपने समर्थकों के साथ जनता के पास बात करने जाते हैं वहां एक अलग ही हुजूम उमड़ पड़ता है, इसका एक ही कारण है उनके कार्य कुशलता।
शहर के प्रसाद बीघा स्थित दुर्गा मंदिर में नतमस्तक हो आशीर्वाद लेकर अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत किया। रास्ते में सभी दुकानदारों से, रेहड़ी वालों से बात करते हुए चल रहे थे तो व्यवसायी वर्ग के द्वारा शहर की समस्याओं से अवगत कराया गया। व्यापारियों ने बताया की थोड़ी सी बरसात होने के बाद एक भी रास्ता सुरक्षित नहीं रह पाता ।आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में लग रहे जाम के कारण भी परेशानी उठानी पड़ती है।
जब डॉ अनुज दुकानदारों से मिल रहे थे तो पूरा रास्ता कीचड़ से भरा हुआ था फिर भी वे सभी से मिलकर समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया। नवादा कलेक्ट्रेट के सामने संजीव कुमार, श्रवण कुमार, छोटू जी सहित कई दुकानदारों के द्वारा भी फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
वहां से अपने समर्थकों के साथ बुंदेलखंड स्थित वार्ड नंबर 28 जब पहुंचे तो वहां वार्ड पार्षद गोपाल कुमार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कई स्थानीय निवासी सुजीत कुमार महेश कुमार संजय पांडेय ,विराज कुमार, रेणु बरनवाल, राजेश कुमार ,विशाल कुमार के द्वारा भी सम्मानित किया गया। जहां मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप अपने मोहल्ले के साथ-साथ नवादा शहर का विकास चाहते हैं तो इस बार के चुनाव में परिवर्तन करने का काम करें साथ ही साथ हमारे हाथों को मजबूत बनाने के लिए हमें अपना समर्थन दें। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिनकी करनी और कथनी में अंतर होता है। राजनीति को मैं सेवा के रूप में देखता हूं और आपकी सेवा करने के लिए ही इस क्षेत्र में आया हूं। वहां उपस्थित मतदाताओं ने एक सुर में नवादा के विकास के लिए समर्थन देने की बात कही।
राधे स्वीट्स के मलिक मंटू कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया। सुनील सिंह, प्रतीक कुमार ,संजय सिंह के द्वारा भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जहां भी अपने समर्थकों के साथ जा रहे हैं पूर्ण रूप से उन्हें समर्थन देखने को मिल रहा है।
वहां से चलकर वार्ड नंबर 29 तेली टोला और नीम टोला में गए जहां उनके समर्थकों में सुरेंद्र प्रसाद ,प्रदीप कुमार ,डॉ सुरेश प्रसाद के द्वारा स्वागत किया गया ,साथ ही साथ डॉ विजय कुमार ,अनिता कुमारी ,शांति देवी कई स्थानीय लोग अपने लोकप्रिय समाजसेवी का स्वागत सत्कार करने में लगे हुए थे।
वहां मौजूद स्थानीय लोगों में से डॉ सुरेश प्रसाद ने सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार नवादा विधानसभा की चुनावी मैदान में शिक्षित एवं योग्य उम्मीदवार हमारे बीच आए हैं तो हम तमाम जनता उनके पक्ष में मतदान कर नवादा को विकसित करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि डॉ अनुज नवादा के विकास के लिए जो संकल्प किए हैं वह अवश्य पूरा होगा।
वार्ड नंबर 29 में दुर्गा मंदिर के समीप मुन्ना शर्मा ,दिलीप पांडेय, मनीष कुमार ,राहुल कुमार के द्वारा भी सम्मानित किया गया। उनके समर्थकों के द्वारा साथ ही साथ 14 सितंबर को होने वाले विशाल जनसभा के लिए भी मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। यह बात तय है मतदाता मन ही मन वैसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं जो कहीं ना कहीं नवादा को गर्त में ले जाने का काम किया है। राजनीति को पेशा समझकर काम करने वाले लोगों को नवादा की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।
संपर्क यात्रा को सफल बनाने में विशेष कर स्थानीय नागरिकों में से विशाल ,शिवम, हिमांशु, ,प्रतीक मान, राहुल, उत्तम ,विवेक ,राजू कुमार, मनोज कुमार ,कारू साव,श्रवण राम ,विनोद पांडेय डॉ उपेंद्र कुमार सहित उनके हजारों समर्थकों की सराहनीय भूमिका रही। देर रात 8:00 बजे तक लोगों से वे मिलते रहे। अंत में सबों के द्वारा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।
No comments