Modern Campus : वैश्विकरण के दौर में अंग्रेजी भाषा में दक्षता बहुत जरूरी : डॉ अनुज
वैश्विकरण के दौर में अंग्रेजी भाषा में दक्षता बहुत जरूरी : डॉ अनुज
*माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज में अंग्रेजी बाल कवि प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
नवादा लाइव नेटवर्क।
विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा और साहित्य के प्रति रुचि जगाने एवं उनके रचनात्मक लेखन एवं भाषा कौशल के विकास हेतु माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज में अंग्रेजी बाल कवि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई जिसके प्रथम चरण में प्रतिभागी विद्यार्थियों को दिए गए शीर्षकों में से किसी एक पर तय समय सीमा के भीतर अपने शब्दों में एक कविता की रचना करनी थी।
प्रतियोगिता में वर्ग छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण में सफल हुए विद्यार्थियों ने फिर दूसरे चरण में अपनी स्वरचित कविताओं का बेहतरीन अंदाज में पाठ किया जिसके पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में ग्रूप ए से वर्ग नवम के हार्दिक नयन ने प्रथम, वर्ग दशम के शिवम कुमार ने द्वितीय तथा वर्ग नवम के अविनाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रूप बी से वर्ग सातवीं की संध्या ने प्रथम, वर्ग छह के सूरज कुमार ने द्वितीय तथा वर्ग छह की ही जाह्नवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त वर्ग दशम के रजनीश कुमार, आयुष कुमार एवं शुभम कुमार, वर्ग नवम की खुशी राज, अल्तमस एवं हर्ष नंदन, वर्ग अष्टम की सुहानी, समय राज एवं शुभम कुमार एवं वर्ग सप्तम के अमन कुमार की रचनाओं को भी निर्णायक मंडल की सराहना मिली। विजेताओं को आगामी 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन एवं शिक्षाविद डॉ अनुज कुमार ने कहा कि हमलोग वैश्वीकरण के दौर में जी रहे हैं जहां विद्यार्थियों की प्रगति एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान बेहद आवश्यक है। अंग्रेजी विश्व के सर्वाधिक बोली जानी वाली एवं लोकप्रिय भाषाओं में से एक है इसलिए विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के व्याकरण और साहित्य का विशेष अध्ययन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह विद्यार्थियों ने कविताओं की रचना की एवं प्रस्तुत किया वह सराहनीय है एवं इसमें अंग्रेज़ी भाषा के शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, शिक्षक प्रत्यूष आनंद, सोनू कुमार, परमानंद, रजनीश, उपेन्द्र कुमार, राहुल वैद्य तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments