Header Ads

Breaking News

Nawada News : उत्कृष्ट नागरिक, शिक्षक व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 550 लोगों को मिला सम्मान

 


उत्कृष्ट नागरिक, शिक्षक व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 550 लोगों को मिला सम्मान

सांसद अभय कुशवाहा समारोह में हुए शामिल, कार्यक्रम को सराहा 

 नवादा लाइव नेटवर्क।

अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच बिहार जिला इकाई नवादा के तत्वावधान में रविवार को रामबृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान एवं मुंद्रा देवी प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का भव्य आयोजन नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड स्थित मौर्या गार्डन में किया गया। 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक रामकिशुन महतो ने की। मंच संचालन करते हुए शिक्षक नागेंद्र प्रसाद के साथ डा. विनीता कुमारी ने अपने मधुर वचन से लोगों को मन मोह लिया।


 इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष महादेव प्रसाद, सचिव रामानंद प्रसाद, नवादा से सांसद के प्रत्याशी रहे श्रवण कुशवाहा, जहानाबाद से सुरेश प्रसाद, मंच के जिलाध्यक्ष शिक्षक नागेंद्र प्रसाद, गयाजी के जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद, कुंदन वर्मा, शैलेंद्र कुमार, प्रताप प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद, लखीसराय से राजीव कुमार, कुशवाहा सेवा समिति नवादा की अध्यक्ष ललिता कुमारी, डा. बसंत प्रसाद सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

 समारोह में समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों, समाजसेवियों एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, शाल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। 550 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। 


इससे पूर्व भगवान बुद्ध, सम्राट अशोक एवं राजदेव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षा देने तक सीमित नहीं, वे समाज के चरित्र निर्माणकर्ता भी होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग समाज के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने मंच द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षक, छात्र, अभिभावक तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





No comments