Nawada News : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए अब पोशाक तैयार करेंगी जीविका दीदियां, प्रशिक्षित करने का काम शुरू
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए अब पोशाक तैयार करेंगी जीविका दीदियां, प्रशिक्षित करने का काम शुरू
रजौली एवं नरहट में शुरू हुआ सात दिवसीय प्रशिक्षण, 1615 दीदियां होंगी लाभान्वित
नवादा लाइव नेटवर्क।
अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की पोशाक की सिलाई का कार्य जीविका दीदियां करेंगी। इसके लिए चयनित जीविका दीदियों को सिलाई-कटाई में दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षण देने का काम शुरु किया गया है। रजौली एवं नरहट प्रखंड में 5 अगस्त से सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है, जिसमें कुल 50 जीविका दीदियां भाग ले रही हैं।
समाज कल्याण विभाग एवं जीविका के बीच हुए एकरारनामे के तहत नवादा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पोशाक की आपूर्ति का कार्य जीविका समूहों के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना से बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पोशाक की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, वहीं जीविका दीदियों को रोजगार का एक स्थायी माध्यम भी प्राप्त होगा।
जिले में कुल 1615 जीविका दीदियों को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है, जिनमें कई दीदियां पहले से ही सिलाई-कटाई में दक्ष हैं। अब उन्हें बच्चों की पोशाक की विशेष डिजाइन और गुणवत्ता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की प्रभावशीलता और व्यापकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रखंड में तीन से चार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक सत्र में औसतन 25 से 30 दीदियां भाग लेंगी। जिले भर में कुल 56 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाने की योजना है।
इस संबंध में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चन्दन कुमार सुमन ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना ग्रामीण महिलाओं को रोजगार, आत्मसम्मान और स्थायी आजीविका का अवसर प्रदान कर रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
No comments