Header Ads

Breaking News

Nawada News : राहुल_तेजस्वी के वाहन चालक पर नवादा के थाने में दर्ज हुआ एफआईआर, जीप के नीचे आने से घायल हुआ था सिपाही


राहुल_तेजस्वी के वाहन चालक पर नवादा के थाने में दर्ज हुआ एफआईआर, जीप के नीचे आने से घायल हुआ था सिपाही

नवादा लाइव नेटवर्क।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वाहन चालक के खिलाफ नवादा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार 19 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा पर नवादा पहुंचे राहुल गांधी जिस थार जीप पर सवार होकर शहर के मुख्य सड़कों से गुजर रहे थे, उसके नीचे एक पुलिसकर्मी महेश कुमार आ गए थे। थार वाहन का अगला पहिया सिपाही के पैर पर चढ़ गया था। जिससे सिपाही का पैर बुरी तरह से कुचल गया था।


 जवान नवादा सदर सीडीपीओ हुलास कुमार के अंगरक्षक के रूप में ऑन ड्यूटी थे। घायल जवान महेश कुमार द्वारा ही नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 घटना नवादा के भगत सिंह चौक पर हुई थी। वहां नुक्कड़ सभा को संबोधित कर राहुल गांधी ज्यों ही आगे बढ़े सुरक्षा जवान जीप के नीचे आ गए। उस जीप पर राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेता भी सवार थे।


घायल जवान महेश 934 सिपाही जिला बल में कार्यरत हैं। जो वर्तमान में एसडीपीओ वन के अंग रक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त है। वाहन से पैर कुचलने के बाद महेश को सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया था। जहां पुलिस के अधिकारी पहुंचकर महेश से आवेदन लिया और नगर थाना में प्राथमिकी दर्जनी गई।


  सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। अज्ञात वाहन चालक को इस मामले में आरोपित किया गया है। घायल जवान महेश ने अपने शिकायत में कहा है अज्ञात वाहन चालक के द्वारा काला रंग के थार गाड़ी से लापरवाही से मेरा पैर पर चढ़ा दिया गया, जिससे पैर टूट गया।


बता दें कि इस घटना का वीडियो सामने आने या यूं कहे सोशल मीडिया पर वायरल होने के इसपर सियासत भी होने लगी। नवादा के बीजेपी संसद विवेक ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी पर तंज कसा। फिलहाल, एक ओर जहां घायल जवान इलाजरत हैं, तो दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।











No comments