Election 2025 : चुनावी तैयारियों का जायजा लेने डीएम पहुंचे गोविंदपुर, कई बूथों का किया निरीक्षण
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने डीएम पहुंचे गोविंदपुर, कई बूथों का किया निरीक्षण
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश गुरुवार को गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकसोती से की गई, जहां 04 मतदान केन्द्र (संख्या-167, 168, 169 एवं 170) स्थित हैं। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय और पहुंच मार्ग की व्यवस्था समय पर पूरी करें, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके उपरांत उन्होंने सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुघड़ी का निरीक्षण कर सभास्थल और अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के आवासीय प्रबंधों को उपयुक्त पाया और पेयजल, शौचालय तथा बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएचईडी के माध्यम से चापाकल की मरम्मत कराने और विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने का आदेश प्रधानाध्यापक को दिया। साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी भी ली।
इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय कृत तैलिक वैश्व इंटर विद्यालय, गोविंदपुर का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने पेयजल और शौचालय की उपलब्धता की जांच की और इसे सीएपीएफ आवासन हेतु उपयुक्त घोषित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव-2025 की सफल और शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जानी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने गोविंदपुर के दर्शननाला स्थित नवादा-झारखंड चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी और झारखंड से नवादा की ओर आने वाली संदिग्ध गाड़ियों पर सख्त निगरानी रखें तथा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सभी गाड़ियों की सघन जांच करें।
निरीक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त नवादा प्रियंका रानी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी गोविंदपुर सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments