Nawada News : “दिशा” समिति की बैठक में विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा एवं कार्ययोजना तय, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद
“दिशा” समिति की बैठक में विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा एवं कार्ययोजना तय, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद
नवादा लाइव नेटवर्क।
समाहरणालय नवादा परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को सांसद-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना था। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सांसद पौधा भेंट कर स्वागत किया और जिले के विकासात्मक उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, कृषि, आपूर्ति, सर्व शिक्षा अभियान, जीविका, सहकारिता, मत्स्य, जिला योजना, शौचालय निर्माण योजना, विद्युत, राजस्व, खनन एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अनेक प्रमुख योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी ने पीपीटी के माध्यम से सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रत्येक विभाग से संबंधित मुख्य आंकड़े साझा किए।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को विस्तार से रखा।वारिसलीगंज नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी ने बाजार क्षेत्र में लगातार लगने वाले जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त की और बताया कि बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सांसद ने इसपर संबंधित पदाधिकारी को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
सदस्यों ने जिले के कई हिस्सों में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया, जिस पर सांसद ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि हर पंचायत में नल-जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करें और जिन वार्डों या टोलों में अभी तक योजना नहीं पहुंची है, वहां तुरंत कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चापाकल मरम्मत की सूचना समय पर जनप्रतिनिधियों तक अवश्य पहुंचे।
सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सदर अस्पताल एवं सभी पीएचसी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जन औषधि केन्द्र स्थापित किए जाएं ताकि जरूरतमंद एवं असहाय रोगियों को सस्ती दवाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखा जाए और एम्बुलेंस की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित हो जिससे किसी भी आपात स्थिति में रोगियों को तत्काल सुविधा मिल सके।
बैठक में विद्युत विभाग से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सांसद ने सभी खुले तारों को सुरक्षित करने और खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों की त्वरित मरम्मत कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि बुधौल नवादा से खनवां ग्रिड तक 13.1 कि.मी., खनवां ग्रिड से सिरदला तक 17.0 कि.मी. एवं वारिसलीगंज ग्रिड से वारिसलीगंज विद्युत शक्ति उपकेंद्र तक 3.5 कि.मी. तक की विद्युत लाइन को उर्जान्वित कर दिया गया है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जिले में 908 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 853 शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है, जो 93.94% की उपलब्धि है। मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में 170 खेल मैदान बनाए जाने का लक्ष्य है, जिनमें से 153 खेल मैदान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कृषि अटल भू-जल योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि 5,000 व्यक्तियों की क्षमता वाले कृषि भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाए और किसान वन प्वाइंट सेंटर की स्थापना की जाए, जिससे किसानों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकें।
नगर परिषद वारिसलीगंज को रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के अंतर्गत बताया गया कि अब तक 1,55,357 लाभुकों का ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण हो चुका है और 22 सितम्बर 2025 तक सभी के खातों में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
हिसुआ में आयोजित होने वाले तमसा महोत्सव को राजकीय घोषित किए जाने के बाद इसके पर्यटन स्थल के रूप में विकास की योजना पर भी विस्तार से विचार किया गया। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया। बैठक का समापन अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
बैठक में विधायक नवादा श्रीमती विभा देवी, विधायक हिसुआ श्रीमती नीतु कुमारी, विधायक वारिसलीगंज श्रीमती अरूणा देवी, एमएलसी श्री अशोक कुमार, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी एवं अनिल मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी कुमारी सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, 20-सूत्री सदस्य एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments