Nawada News : सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का इलाज कराइए, 25 हजार रुपए का इनाम पाइए
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का इलाज कराइए, 25 हजार रुपए का इनाम पाइए
जीवनरक्षक “राह-वीर (Good Samaritan)” प्रशिक्षण एवं सम्मान प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित
नवादा लाइव नेटवर्क।
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का इलाज कराइए और 25 हजार रुपए का इनाम पाइए। यह भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दी गई है। इसके प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन नवादा द्वारा शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय के नेतृत्व में राह-वीर (Good Samaritan) की पहचान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के समय निस्वार्थ भाव से सहायता करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करना और उनकी भूमिका को सम्मानित करने के संबन्ध में था।
कार्यक्रम में बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराता है, तो उसे न केवल सम्मानित किया जाएगा, बल्कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में “स्वर्णिम घंटा” (Golden Hour) जीवन बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने “राह-वीर योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना की पहली सूचना पुलिस को देता है या घायल को अस्पताल तक पहुँचाता है, उसे “राह-वीर” की उपाधि दी जाएगी।
पहचान और प्रमाणन की प्रक्रिया
यदि घटना की पहली सूचना राह-वीर द्वारा पुलिस को दी जाती है, तो डॉक्टर से सत्यापन के बाद स्थानीय पुलिस आधिकारिक लेटर पैड पर एक पावती (Acknowledgement Letter) जारी करेगी। इस पावती में राह-वीर का नाम, मोबाइल नंबर, पता, घटना का स्थान, दिनांक, समय और घायल की जान बचाने में उसके योगदान का विवरण अंकित रहेगा।
पावती की एक प्रति संबंधित थाना जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला मूल्यांकन समिति को भेजेगा। समिति की संस्तुति के आधार पर ही पुरस्कार और सम्मान की प्रक्रिया पूरी होगी। यदि राह-वीर घायल को सीधे अस्पताल पहुंचता है, तो संबंधित अस्पताल पुलिस को सूचना देगा और पुलिस उसी प्रकार पावती जारी करेगी। भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि पूरे देश में एक समान मानक प्रारूप का उपयोग किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और एकरूप बनी रहे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा ने उपस्थित पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राह-वीर योजना समाज में निस्वार्थ भाव से मदद करने वालों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। यह न केवल मानवता की रक्षा का महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में अनमोल जीवन बचाने की दिशा में एक बड़ी पहल भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मी सहित कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments