Header Ads

Breaking News

Election 2025 : शस्त्र सत्यापन अनिवार्य, सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


विधानसभा चुनाव : शस्त्र सत्यापन अनिवार्य, सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण 

नवादा लाइव नेटवर्क।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया गया है

शस्त्र से संबंधित स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। सभी थाना क्षेत्रों में शस्त्र सत्यापन की प्रक्रिया 09 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक की जाएगी। संबंधित अंचल पदाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारियों को इसके लिए अधिकृत किया गया है।


शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी निर्धारित अवधि के अंदर अपने शस्त्रों का सत्यापन अवश्य कराएं। अन्यथा, शस्त्र अधिनियम IPC की धारा 188 के तहत उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शस्त्र सत्यापन हेतु निर्धारित स्थल :-

1. मुफस्सिल थाना - राजस्व पदाधिकारी, नवादा सदर

2. नगर थाना नवादा - अंचल अधिकारी, नवादा सदर

3. बुंदेलखंड/कादिरगंज - राजस्व अधिकारी, नवादा सदर

4. हिसुआ थाना - अंचल अधिकारी, हिसुआ

5. वारिसलीगंज थाना - अंचल अधिकारी, वारिसलीगंज

6. काशीचक थाना/शाहपुर थाना - अंचल अधिकारी, काशीचक

7. पकरीबरावां थाना/घमौल थाना - अंचल अधिकारी, पकरीबरावां

8. कौआकोल थाना - अंचल अधिकारी, कौआकोल

9. रूपौ थाना - राजस्व अधिकारी, कौआकोल

10. नारदीगंज थाना - अंचल अधिकारी, नारदीगंज

11. रोह थाना - अंचल अधिकारी, रोह

12. गोविंदपुर थाना/थाली थाना - अंचल अधिकारी, गोविंदपुर

13. अकबरपुर थाना/नेमदारगंज थाना - अंचल अधिकारी, अकबरपुर

14. सिरदला थाना/परनाडाबर थाना - अंचल अधिकारी, सिरदला

15. नरहट थाना - अंचल अधिकारी, नरहट

16. रजौली थाना - अंचल अधिकारी, रजौली

17. मेसकौर थाना/सीतामढ़ी थाना - अंचल अधिकारी, मेसकौर

इस अवधि में शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु कार्रवाई की जाएगी।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सत्यापन की प्रक्रिया निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो तथा इसकी संयुक्त प्रतिवेदन रिपोर्ट 13 अक्टूबर 2025 तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए।


सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 07 अक्टूबर 2025 को नगर भवन, नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु अधिकारियों को उनकी भूमिका, जिम्मेदारियों एवं निर्वाचन प्रक्रिया की सूक्ष्म जानकारी प्रदान करना था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “चुनाव लोकसत्ता का महापर्व है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने आगामी चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping), सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाता सुविधा जैसे विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। किसी भी पार्टी द्वारा बिना अनुमति प्रचार-प्रसार, रैली, रोड शो या बैनर लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। लाउडस्पीकर का उपयोग केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक की अनुमति होगी। साथ ही पटाखों और पशुओं (जैसे हाथी, घोड़ा) के उपयोग से प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 


प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व मशीन को चालू करना आवश्यक है। उन्होंने प्रेसाइडिंग ऑफिसर के कर्तव्यों, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं पोलिंग यूनिट के उपयोग, रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया तथा खराबी की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रहें और किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाए।

प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन कार्यों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी का मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश निषिद्ध रहेगा तथा उल्लंघन की स्थिति में एफआईआर दर्ज की जाएगी। सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित करें। वेनेरेबल इलाकों को विशेष रूप से चिन्हित कर निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाए। साथ ही मतदाताओं के लिए आवागमन की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया।


प्रशिक्षण सत्र में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय ने मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय, रैंप, प्रतीक्षालय एवं मोबाइल सुविधा जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए तथा बिना लाइन में लगाए उन्हें मतदान की सुविधा प्रदान की जाए। बेहतर कार्य करने वाले सेक्टर पदाधिकारियों को जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

 प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर सह उप विकास आयुक्त नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ सह अपर समाहर्त्ता नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजौली सह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, डीपीओ शिक्षा, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।


डीएम ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक

 08 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय सभाकक्ष, नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, अतः सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से करें। 

बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-1 को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण के दौरान पेयजल, बिजली एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए। वाहन कोषांग को निर्वाचन सामग्रियों एवं कर्मियों के परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा के दौरान संयुक्त आयुक्त श्री मनोज कुमार साह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने हेतु एसएसटी द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के व्यय की सतत निगरानी करने एवं नियमित रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मीडिया कोषांग से संबंधित समीक्षा में कहा गया कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की त्वरित मॉनिटरिंग के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) को सक्रिय रखा जाए तथा इसके कार्यों पर सतत् निगरानी सुनिश्चित की जाए।मतदाता जागरूकता (SVEEP) कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त बनाया जाए, युवाओं एवं प्रथम बार मतदाताओं को जोड़ा जाए तथा स्वीप योजना के अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जाए।


वाहन कोषांग से संबंधित जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य में प्रयुक्त वाहनों के लिए ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा मतदान कार्य, मतपेटियों का परिवहन, सुरक्षा बलों की आवाजाही एवं अन्य चुनावी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।

कंप्यूटर/सोशल मीडिया कोषांग को ENCORE, BLO App, cVIGIL आदि एप्स के सुचारू संचालन हेतु तकनीकी सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

ईवीएम कोषांग की समीक्षा के दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अभय कुमार ने बताया कि जिले में बीयू, सीयू एवं वीवीपैट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां 13 अक्टूबर 2025 से डीस्पैच सेंटरों से डिस्पैच प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं ईवीएम प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के बीच बेहतर आपसी समन्वय बनाए रखने पर बल दिया ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

No comments