Nawada News : तेयार में 46 करोड़ से निर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालय का संचालन शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
तेयार में 46 करोड़ से निर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालय का संचालन शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
नवादा लाइव नेटवर्क।
अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत में नव-निर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया। मौके पर डीएम, नवादा रवि प्रकाश पहुंचे और स्कूल में व्यवस्था का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर डीएम का आत्मीय स्वागत किया।
डीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “इस पंचायत की पहचान इस विद्यालय से होगी।” उन्होंने सभी छात्राओं से नई ऊर्जा के साथ पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय को केवल सरकारी संस्थान न समझें, बल्कि इसे अपने घर की तरह मानें और इसकी स्वच्छता एवं देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं लें। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस उत्साह से आप खेलकूद में भाग लेती हैं, उसी ऊर्जा के साथ शिक्षा ग्रहण करें।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में मेस संचालन की व्यवस्था का भी विस्तार से जायजा लिया। यह मेस जीविका दीदियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की तथा जीविका समूह की अध्यक्ष को निर्देश दिया कि छात्राओं को प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वयं मेस में तैयार खीर का स्वाद भी लिया और स्वच्छता एवं खाद्य मानक का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही फायर अलार्म सिस्टम की हर तीन महीने पर जांच कराने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शौचालय साफ-सुथरे पाए गए और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुचारु पाई गई।
जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रकाश प्रियरंजन ने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में 116 छात्राएं नामांकित हैं, जबकि इसकी क्षमता 520 छात्राओं की है। लगभग 05 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस भवन के निर्माण पर लगभग 46 करोड़ रुपये की लागत आई है। यहां पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments