Crime News : नवादा में डॉक्टर के नाती की गला रेत हत्या, वियाडा परिसर स्थित आवास में पाया गया शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा में डॉक्टर के नाती की गला रेत हत्या, वियाडा परिसर स्थित आवास में पाया गया शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के बड़े डॉक्टर अरुंधति के नाती अंकुश कुमार की गला रेत हत्या कर दी गई है। शनिवार को उसका शव पुलिस लाइन के समीप वियाडा परिसर स्थित आवास में पाया गया। सूचना के बाद शहर के लोग सकते में आ गए हैं। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसपी अभिनव धीमान, एसडीपीओ नवादा सदर 1 हुलास कुमार सहित अन्य अफसर हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। एफएसएल टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है। परिवार की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, एसपी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है।
मृतक अंकुश की आयु करीब 21_22 साल की बताई गई है। वह जिले के नारदीगंज थाना इलाके के कोशला गांव निवासी रविशंकर सिंह का पुत्र था। अंकुश के मामा भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। डॉक्टर का नाती और आईएफएस अधिकारी का भांजा का कत्ल की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
सूत्र बताते हैं कि अंकुश जरूरी काम से वियाडा परिसर गया था। वहां दावा कंपनी के लिए भवन निर्माण का काम चल रहा था। कई घंटे तक परिजनों के संपर्क से बाहर रहा। मोबाइल पर भी संपर्क स्थापित नहीं होने पर किसी व्यक्ति को वहां भेजा गया। वहां दरवाजा बंद मिला। इसके बाद किसी प्रकार से अंदर प्रवेश करने पर अंकुश मृत पाया गया।
फिलहाल, पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कुछ साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments