Header Ads

Breaking News

Nawada News : महिला गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह संपन्न, दरभंगा जिले के हैं सभी प्रशिक्षु


200 महिला गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह संपन्न, दरभंगा जिले के हैं सभी प्रशिक्षु

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिला प्रशिक्षण केन्द्र, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नवादा में दरभंगा जिले की 200 महिला गृहरक्षक का बुनियादी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। निर्धारित 120 दिनों के प्रशिक्षण में से मुख्यालय, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना के निदेशानुसार 90 दिनों का प्रशिक्षण नवादा में कराया गया।


प्रशिक्षण पूरी करने के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जयन्त प्रताप सिंह, उप महासमादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, मुख्यालय पटना थे। वहीं, कार्यक्रम की संचालन एवं देख-रेख वरिय जिला समादेष्टा श्रीमती प्रभा कुमारी ने की।


समारोह में प्रशिक्षुओं ने अपने द्वारा सीखे गए कौशल का प्रदर्शन किया और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला गृहरक्षकों की क्षमता, अनुशासन और समाज में योगदान की महत्वपूर्ण झलक प्रस्तुत हुई।












No comments