Header Ads

Breaking News

Nawada News : दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी, जिला प्रशासन का हेल्प लाइन नंबर जारी


दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी, जिला प्रशासन का हेल्प लाइन नंबर जारी

नवादा लाइव नेटवर्क।

दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के लिए नवादा जिला प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। पूजा समितियों के लिए यह दिशा निर्देश महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।


इस बाबत जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर नवादा जिला अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडालों में भारतीय मानक ब्यूरो (आई.एस.आई.) के अनुसार पंडाल का निर्माण एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 50 वर्गमीटर पर 09 लीटर क्षमता का अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए तथा पूजा पंडाल के चारों ओर 05 मीटर तक खुला स्थान अवश्य रखा जाए।


पूजा के दौरान अगरबत्ती एवं आरती के समय विशेष सावधानी बरतने, अस्थायी रसोईघर को पंडाल से कम-से-कम 200 मीटर की दूरी पर बनाने, हवन कुंड के आसपास 04 बड़े ड्रम पानी के साथ बाल्टी और मग अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सिंथेटिक कपड़े व रस्सियों का प्रयोग वर्जित है तथा बिजली की तारें खुली न रहें और मोमबत्ती एवं हेलोजन लाइट का प्रयोग न किया जाए।


इसके अतिरिक्त पंडाल समिति को पंडाल के अग्नि सुरक्षा फिटनेस से संबंधित शपथ-पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है। किसी भी प्रकार की अग्निकांड की सूचना हेतु जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष, नवादा से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है।


संपर्क सूत्र :

जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष, नवादा – 06324-212586 / 7485805890 / 7485805891

सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी, नवादा – 8809457732

अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, नवादा – 9931958989

अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, रजौली – 06324-2125860 / 7782963212

अनुमंडल अग्निशामालय, रजौली – 7485805892 / 7485805893

आपातकालीन नम्बर – 101 / 112











No comments