Header Ads

Breaking News

मिडिल क्लास के बजट में वैगनआर का नया वर्जन लॉन्च



 देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक कार वैगनआर का नया संस्करण पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.39 से 7.10 लाख रुपये के बीच है. ये कार मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और मिड प्राइज कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. 


स्टार्ट-अप टेकनीक के साथ आई नई वैगनार

कंपनी के अनुसार नयी वैगनआर में के-सीरीज एक और 1.2 लीटर इंजन दिया गया है. यह वाहन के न चलने पर स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ आती है. मारुति ने बताया कि नयी वैगनआर पेट्रोल और एस-सीएनजी दोनों ईंधन के विकल्प में मौजूद है. नयी वैगनआर मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएएस) ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ आती है. इस मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट कार में नए इंटीरियर, एक्सटीरियर से इंजन तक कई बदलाव किए गए हैं. इसके इंजन के लिए मारुति ने इसे फैक्टरी फिट सीएनजी किट के साथ भी तैयार किया है और सीएनजी मारुति वैगनआर में 1.0 लीटर इंजन के ऑप्शन के साथ आपका नया वर्जन मिलेगा. कंपनी ने दावा किया है नई वैगनआर में ये पहले से ज्यादा माइलेज मुहैया करा रही है और नई वैगनआर फेसलिफ्ट में 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. मारुति ने नई वैगनआर को डुएल टोन कलर स्कीम के साथ तो उतारा ही है, इसमें इंटीरियर को भी डुअल टोन टच दिया गया है जिसमें बेज और डार्क ग्रे के विकल्प आपको मिल सकते हैं.

No comments