यूपी-बिहार के भैया वाले बयान पर चन्नी की सफाई
उत्तर प्रदश और बिहार के लोगों पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी पर चौतरफा घिरी कांग्रेस अब लगातार सफाई दे रही है। प्रियंका गांधी के बयान के बाद सीएम चन्नी ने भी अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को दूसरे तरीके से पेश किया गया। पंजाब जितना मेरा है, उनता ही बाहर से आए लोगों का है।चन्नी ने गुरुवार को कहा कि मैं उन लोगों के बारे में बात कर रहा था जो बाहर से आते हैं और यहां व्यवधान पैदा करते हैं। पंजाब में यूपी-बिहार, राजस्थान और अन्य जगहों के जितने लोग हैं, जो यहां आकर काम करते हैं, जितना पंजाब हमारा है, उतना ही उनका है। इसलिए मेरे बयान को किसी और तरीके से पेश करना ठीक नहीं। मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। पंजाब में आज तक आए सभी प्रवासी मजदूरों ने मेहनत कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हमें उनके लिए केवल प्यार है, इसे कोई नहीं बदल सकता। चन्नी ने बुधवार को एक रैली में कहा था कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं। ये पंजाबन हैं। इसलिए एक तरफ हो जाओ पंजाबियों। यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये आगे यहां से राज करना चाहते हैं। हम उन्हें घुसने नहीं देंगे। चन्नी के इस बयान के बाद कई राजनीतिक दलों ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
No comments