Header Ads

Breaking News

Nawada News : डेढ़ लाख महिलाओं के खाते में पहुंचा 10_10 हजार रुपए, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत भेजी गई राशि


डेढ़ लाख महिलाओं के खाते में पहुंचा 10_10 हजार रुपए, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत भेजी गई राशि

नवादा लाइव नेटवर्क।

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत शुक्रवार को नवादा जिले के करीब डेढ़ लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10_10 हजार रुपए भेजी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम राज्य के करीब 75 लाख महिला लाभुकों को 10,000 रुपए प्रति लाभुक की दर से 7,500 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहे। नवादा जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन, नवादा में किया गया। मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। प्रारंभिक राशि 10,000 रुपए दी जा रही है। रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक सहकारिता आधारित योजना है, जिसके तहत लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा। राज्य में सक्रिय 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों और 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों के सहयोग से लाभुकों को प्रशिक्षण, उत्पादन तथा विपणन में सहायता दी जाएगी। महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे।


 मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य एवं देश की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा।


जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा नवादा जिले के लगभग 1.5 लाख महिला लाभुकों को 10,000 रुपए प्रति लाभुक राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन के साथ-साथ जिले के ग्राम संगठन, संकुल संघ एवं प्रखंड स्तर पर किया गया, जिसमें 4 लाख 30 हजार से अधिक जीविका दीदियाँ जुड़ीं। सभी दीदियों ने पैसे आने से संबंधित संदेश को दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की और सरकार को धन्यवाद दिया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, 20-सूत्री उपाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।














No comments