Big Breaking : आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहे बरामद
आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहे बरामद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के अकबरपुर थाना की पुलिस ने एक आर्मस सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में असलहे की बरामदगी हुई है। फरहा गांव से गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। पुलिस आर्मस की बरामदगी व सप्लायर की गिरफ्तारी की बात कबूल रही है, लेकिन विशेष जानकारी नहीं दे रही है।
फिलहाल, गिरफ्तार सप्लायर से पूछताछ की बात कही जा रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा सोमवार की रात काे यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार सप्लायर का नाम मो. नादिर बताया जा रहा है। वैसे औपचारिक पुष्टि होना बाकी है।
यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सप्लायर नवादा के किसी शस्त्र की दुकान में काम करता है। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है। अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पूछताछ के बाद पूरी कार्रवाई से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही है।
No comments