Breaking News : वारिसलीगंज में अनियंत्रित बस ने युवक को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटनास्थल पर रोते-विलखते मृतक के परिजन
वारिसलीगंज में अनियंत्रित बस ने युवक को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के खराठ पथ पर मंगलवार की सुबह वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव पास अनियंत्रित बस ने एक नवयुवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दौलतपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट हादसा हुआ। मृतक युवक की पहचान चंडीपुर (सौर) ग्रामीण हीरा नट के 18 वर्षीय पुत्र पंकज नट के रूप में हुई। दुर्घटना बाद चालक बस लेकर भागने में सफल रहा।
आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर आवागमन को ठप कर दिया। लोग दुर्घटना की वजह बनी बस को जब्त करने व उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना बाद वारिसलीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। तब शव को उठाया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दी है।
घटनास्थल पर जमा भीड़ |
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सकरी नदी की ओर से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी खराठ की ओर जा रही एक बस की चपेट में आ जाने उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। फलत: मौके पर ही मौत हो गई। इधर, युवक की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments