Header Ads

Breaking News

Nawada News : कुलना पैक्स चुनाव के लिए 12 अप्रैल को वोटिंग, अधिसूचना जारी

 


कुलना पैक्स चुनाव के लिए 12 अप्रैल को वोटिंग, अधिसूचना जारी


नवादा।

 नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के कुलना पैक्स चुनाव के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रखंड कार्यालय में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। एनआर कटाने का काम शुरू हो गया है। 28-29 मार्च को नामांकन होगा। 12 अप्रैल को वोटिंग व इसी दिन वोटों की गिनती होगी।

चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही उम्मीदवारों के बीच की सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष सहित 12 सदस्यीय समिति का चुनाव होना है। सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्राधिकार के निर्देशानुसार पूरा होना है। अध्यक्ष का पद अनारक्षित है। प्रबंध समिति सदस्य के 11 पदों पर निर्वाचन के लिए आरक्षण रोस्टर तय है। अनुसूचित जाति और जन जाति कोटि से एक महिला व एक पुरूष, अत्यंत पिछड़ी जाति से एक महिला व एक पुरूष, पिछड़ी जाति से एक महिला व एक पुरूष तथा सामान्य श्रेणी के पांच पदों में तीन पुरूष व दो महिलाओं के लिए आरक्षित है।


चुनावी कार्यक्रम

नामांकन- 28 एवं 29 मार्च, 11 से 03 बजे दिन तक

नामांकन की जांच - 30 मार्च

नाम वापसी व प्रतीक आवंटन - 02 अप्रैल

मतदान - 12 अप्रैल

मतगणना - 12 अप्रैल ( मतदान उपरांत)


रिपोर्ट- एस. शेखर


No comments