Nawada News : शिक्षक को गोली मारने की घटना का हुआ राजफाश, चार गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में घटना व पुलिस कार्रवाई की जानकारी देती एसपी डीएस सावलाराम |
शिक्षक को गोली मारने की घटना का हुआ राजफाश, चार गिरफ्तार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज माल गोदाम के पास शुक्रवार निवार 01 अप्रैल की शाम शिक्षक विद्यानंद प्रसाद को गोली मारने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस का दावा है कि घटना के दो घंटे के भीतर सभी बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी की गई। शनिवार 02 अप्रैल को वारिसलीगंज थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी डीएस सावलाराम ने पूरे मामले की जानकारी दी।
एसपी ने अनुसार सभी आरोपितों की गिरफ्तारी शाहपुर ओपी के पार्वती पहाड़ के समीप से की गई। चारों वहां पर फिर से अपराध की योजना बना रहे थे। बताया कि अमन व अमित वारिसलीगंज में किराये पर रहता था। पिछले कुछ समय से लखीसराय जिले के बड़हिया में रहकर घटना को अंजाम देकर भाग निकलता था। गुप्तचरों की सूचना एवं मोबाइल लोकेशन के माध्यम गिरफ्तारी की गई।
घर लौटने के दौरान मारी गई थी गोली
उल्लेखनीय है कि वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौटने के दौरान स्टेशन से 50 गज दक्षिण माल गोदाम के समीप बदमाशों ने शिक्षक विद्यानंद से बाइक लूटने के दौरान गोलीमार दिया था। जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए पटना भेजा गया।
एसपी ने बताया कि पांच दिन पूर्व सिमरी बीघा आरओबी के समीप कौआकोल प्रखंड में कार्यरत कृषि समन्वयक से बाइक एवं नकदी लूट में इन्हीं अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। एसपी ने कहाकि बाजार क्षेत्र तथा आरओबी की ओर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सभी बदमाशों के विरुद्ध वारिसलीगंज एवं शाहपुर ओपी में लूटपाट से जुड़े आधा दर्जन कांड अंकित है।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी व गिरफ्तार बदमाश |
बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण साधु सिंह के पुत्र राजा बाबू, इसी गांव के अरुण पाठक के पुत्र शुभम कुमार के अलावा लखीसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के शायर बीघा निवासी मधुसूदन सिंह के पुत्र अमन कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी पप्पू राउत के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। एक देशी कट्टा, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस के साथ लूटी गई बाइक, मोबाइल आदि की बरामदगी हुई है।
गिरफ्तार आरोपितों का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार चारों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। इन अपराधियों के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 127 /21 दिनांक 07 अप्रैल 2021, कांड संख्या 122/ 21 दिनांक 05 अप्रैल 2021, कांड संख्या 78/ 22 दिनांक 25 फरवरी 2022, कांड संख्या 125/22 दिनांक 24 मार्च 2022, सहित शाहपुर ओपी काशीचक थाना कांड संख्या 68/ 22 दिनांक 24 मार्च 2022 में प्राथमिकी दर्ज है। अारोपितों ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
मदद को शिक्षक संघ आया आगे
बदमाशों की गोली से घायल शिक्षक को सहयोग के लिए संघ आगे आया है। वारिसलीगंज प्रखंड शिक्षक संघ कार्यालय में शनिवार को अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने शिक्षकों के साथ आपात बैठक कर जख्मी शिक्षक विद्यानंद प्रसाद को हर संभव मदद करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला सचिव ललितेश्वर शर्मा, प्रखंड सचिव राजेश कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, बीआरपी मनोज कुमार, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, रतन कुमार ,सुलेखा सिन्हा, पूनम कुमारी, कुमारी रंजना, सुनील कुमार ,अजय कुमार, विकास वर्मा, भूषण कुमार ,रजनीकांत शर्मा, दीपक कुमार ,सारंगधर आदि मौजूद थे। संघ द्वारा जख्मी शिक्षक के स्वजन को तत्काल इलाज के लिए 50 हजार रुपये नकद देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पेट में गोली लगने के कारण खून की जरूरत को देखते हुए कई शिक्षक खून दे चुके हैं। जबकि कई शिक्षक खून देने के लिए पटना में कैंप कर रहे हैं। इस बीच, शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वारिसलीगंज थाना पहुंचकर एसपी से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तारी के लिए बधाई दी। साथ ही कठोरतम सजा दिलाने की मांग की।
No comments