Breaking News : एसपी गाैरव मंगला पहुंचे नवादा, संभाला काम-काज
सलामी लेते एसपी गौरव मंगला |
एसपी गाैरव मंगला पहुंचे नवादा, संभाला काम-काज
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के नए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला बुधवार 11 मई को नवादा पहुंचे और अपना काम काज संभाला। पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें जवानों ने सलामी दी। सलामी लेने के बाद वे अपने दफ्तर की ओर बढ़े। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ निवर्तमान एसपी डीएस सांवलाराम, डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार आदि थे। पदभार संभालने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया का इंतजार मीडियाकर्मियों को है।
एसपी गौरव मंगला का फाइल फोटो |
उल्लेखनीय है कि 7 मई की रात उनका पदस्थापन नवादा एसपी के रूप में किया गया था। तब से उनके आगमन का इंतजार हो रहा था। इनके काम काज संभालने के साथ ही इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई।
देखें वीडियो
बता दें कि उसी रात डीएम के रूप में उदिता सिंह का पदस्थापन नवादा हुआ था। उन्होंने मंगलवार 10 मई को अपना प्रभार ग्रहण किया।
No comments