Nawada News : 13 अगस्त को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, नवादा में तैयारियां शुरू
13 अगस्त को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, नवादा में तैयारियां शुरू
नवादा लाइव नेटवर्क।
अगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसकी सफलता के लिए व्यवहार न्यायालय नवादा में तैयारियां शुरू कर दी गई है। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिए गुरुवार 9 जून को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी।
इस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया तथा निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी। बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा के लिए तैयार वादों में निर्गत नोटिस का तामिला के संबंध में भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, न्यायकर्ता संगीता कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, अनुभव रंजन, हिमांशु भार्गव, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अमृतांशा, निहारिका सिंह, रोहित अमृतांशु, खुशबू आनंद उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
No comments