Header Ads

Breaking News

Nawada News : ककोलत के विकास को एक्टिव हुआ प्रशासनिक अमला, जल्द बनेगा मास्टर प्लान, सैलानियों को मिलेगी सभी सुविधाएं

 



ककोलत के विकास को एक्टिव हुआ प्रशासनिक अमला, जल्द बनेगा मास्टर प्लान, सैलानियों को मिलेगी सभी सुविधाएं

नवादा लाइव नेटवर्क।

सूबे का कश्मीर ककोलत वाटर फॉल के विकास को जल्द मास्टर प्लान बनेगा। सीएम नीतीश कुमार के दौरे के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। सैलानियों काे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अधिकारियों द्वारा कवायाद तेज कर दी गई है। 


इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने समीक्षात्मक बैठक की। आने वाले सैलानियों की वाहन पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए स्थल चिन्हित करने, महिला और पुरूष के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाने, बैठने के लिए सुव्यवस्थित कुर्सियां, चेंजिंग रूम आदि के संबंध में चर्चा की गई ओर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

सैलानियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सीढ़ियों के उपर स्थित बड़े-बड़े चट्टानों को लोहे की जाली लगाकर रोकने तथा ट्रैकिंग रूट के  संबंध में चर्चा की गई। डीएम ने जलप्रपात और इसके आसपास के एरिया का सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत प्लान बनाने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीसी श्रीमती प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।



No comments